गोंडा: पुलिया के नीचे पड़ा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई फैक्ट्री के मोड़ पर बनी पुलिया के नीचे बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। शव देखे जाने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

मनकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि मनकापुर-मछली बाजार मार्ग पर आईटीआई मोड़ पर बनी पुलिया के नीचे किसी अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। इस पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीओ आरके सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव की जांच पड़ताल के बाद घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक के पहचान की कोशिश की लेकिन वह कहां का रहने वाला हैं और उसके क्या नाम है इसकी जानकारी नहीं हो सकी। 

तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक पर्ची व मनकापुर से अयोध्या जाने का एक टिकट मिला है‌। पुलिस पर्ची के आधार पर मृतक के शिनाख्त में जुटी है‌। प्रभारी निरीक्षक ने बताया मृतक की उमेर 35 वर्ष के आसपास है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है‌।

ये भी पढ़ें- Gandhi Jayanti 2024: जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री

संबंधित समाचार