Kanpur: ईरान-इराक में जियारत के लिए रद किया दौरा; युद्ध की आशंका पर उठाया कदम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ईरान-इजरायल के बीच उपजे युद्ध जैसे हालात को देखते हुए विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद शहर से ईरान-इराक में रौजों की जियारत के लिए जाने वाले लोगों ने टूर निरस्त कर दिया है। 

ईरान और ईरान में अधिकतर शिया समुदाय के लोग जियारत के लिए जाते हैं। वहां हजरत इमाम हसन, हजरत इमाम हुसैन, हजरत अली समेत ज्यादातर इमाम एवं बुजुर्गों के रौजे मौजूद हैं। 
 
शहर से इस माह के आखिरी सप्ताह में एक बड़ा टूर ईरान व इराक में रौजों की जियारत के लिए जाने वाला था। इसमें ग्वालटोली मकबरा, नवाब दूल्हा हाता पटकापुर, जूही लाल कालोनी के लोग शामिल थे। लेकिन अब इस टूर का इरादा छोड़ दिया गया है। 

शिया युवा यूनिट के महासचिव नायाब आलम ने बताया कि इस माह शहर के लोगों को ईरान व इराक जाना था लेकिन तनाव के हालात देखते हुए फिलहाल इरादा छोड़ दिया गया है। 

उधर, पटकापुर के मौलाना हामिद हुसैन ने बताया कि शिया समुदाय के युवा आलिम बनने के लिए ईरान के प्रसिद्ध मदरसों में दीनी तालीम लेते हैं। कई आलिम ईरान से दीनी तालीम लेकर आए हैं और शहर के अनेक युवा ईरान में दीनी तालीम ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीएम ग्रिड योजना; कंपनी के चयन के बाद बीत गए 18 दिन, फिर भी इस वजह से नहीं शुरू हो सका कार्य...

 

संबंधित समाचार