रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप होटल में छापा, होटल संचालक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग की टीम ने छापा मार कार्रवाई की और होटल संचालक सहित युवक-युवतियों को बरामद भी किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को एएचटीयू प्रभारी जीतो कंबोज को सूचना मिली कि थाना ट्रांजिट कैंप स्थित एनकेए होटल में देह व्यापार हो रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने होटल में छापा मारा तो कमरा नंबर 105 में डंडिया देवरनिया बरेली निवासी नदीक सहित एक युवती को बरामद किया। इसके बाद टीम ने पीलीभीत की रहने वाली एक महिला के साथ ही कौशलगंज बिलासपुर यूपी निवासी होटल संचालक निताई सरकार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: चालक के दस्तावेज लगाकर बना दिया 200 करोड़ का टर्नओवर

संबंधित समाचार