फिल्म लक्ष्मी का नया गाना बमभोले हुआ रिलीज, लाल साड़ी पहन डांस करते नजर आए अक्षय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी’ का नया गाना बमभोले रिलीज कर दिया गया है। राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनीं ‘लक्ष्मी ‘ में अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है। View this post on Instagram A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) हॉरर-कॉमेडी ‘लक्ष्मी’ में कियारा आडवाणी …

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी’ का नया गाना बमभोले रिलीज कर दिया गया है। राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनीं ‘लक्ष्मी ‘ में अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है।

हॉरर-कॉमेडी ‘लक्ष्मी’ में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। यह फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक है। पहले इस फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बम’ रखा गया था लेकिन अब यह फिल्म ‘लक्ष्मी’ नाम से ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 09 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

फ़िल्म ‘लक्ष्मी’ का नया गाना बमभोले रिलीज होते ही सबकी चर्चाओं का विषय बन गया है। अक्षय कुमार ने बमभोले गीत में अपने तांडव के साथ देश भर में लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस गाने में अक्षय कुमार 100 ट्रांसजेंडर्स के साथ डांस कर रहे थे। हर कोई अक्षय के नृत्य, लुक और गाने में उनके हावभाव की तारीफ करते नजर आ रहा है। गाने का सेट भव्य है । गणेश आचार्य अपनी ऊर्जा और स्टाइल के साथ कोरियोग्राफी में चार चांद लगा दिया है।

संबंधित समाचार