शाहजहांपुर: पल भर में एटीएम बदलकर खाता कर देता था खाली, जालसाज मथुरा गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर चौक कोतवाली क्षेत्र में 11 जून को एटीएम बदलकर निकाले थे रुपये

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एटीएम बदलकर रुपये निकालने के मामले में 11 जून से वांछित फिरोजाबाद के थाना व कस्बा नारखी ढोंकल निवासी कौशल नारायण शर्मा उर्फ रानू को मंगलवार की रात जनपद मथुरा स्थित रोशन बिहार कॉलोनी में फौजी रामकिशन के मकान से गिरफ्तार कर लिया। पल भर में एटीएम बदलकर बैंक खाता खाली करने में माहिर थे।

अभियुक्त कौशल नारायण फौजी के मकान में किराये पर रह रहा था। पुलिस टीम ने उसके पास से विभिन्न बैंकों के 25 एटीएम कार्ड,एक माइक्रोवेव ओवर एलजी कंपनी, एक  हैवल्स मिक्सर 750 वाट, एक  मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग तीन दोस्त हैं, तीनों दोस्त एक साथ काम करते हैं। कई दिन रेकी करने के बाद भीड़ वाले एटीएम में जाते हैं और कम पढ़े लिखे लोगों को टारगेट करते हैं। हम में से दो लोग एटीएम कक्ष के बाहर और एक व्यक्ति एटीएम कक्ष के अंदर रहता है। वह एटीएम से रुपये निकाल रहे व्यक्ति का चुपके से पिन देख लेता है, फिर जल्दी-जल्दी कहकर उसे कन्फ्यूज कर मौका देखकर एटीएम मशीन से रुपये निकाल रहे व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल देते हैं और फिर उसी कार्ड से शापिंग माल में शापिंग कर लेते हैं या रुपये निकाल लेते हैं। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ शाहजहांपुर चौक कोतवाली के अलावा, फिरोजाबाद, एटा, कन्नौज, आगरा में विभिन्न धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पत्नी बच्चों को लेकर चली गई, वियोग में पति ने फांसी लगाकर दी जान

संबंधित समाचार