शाहजहांपुर: पत्नी बच्चों को लेकर चली गई, वियोग में पति ने फांसी लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

छह माह से पत्नी दिल्ली में रह कर रही फैक्ट्री में काम

शाहजहांपुर/ तिलहर, अमृत विचार। थाना तिलहर के गांव सरेली निवासी 28 वर्षीय मुनीश्वर उर्फ मुनीश ने मंगलवार रात घर के अंदर कमरे में पत्नी की साड़ी से फंदे पर लटकर जान दे दी। बुधवार सुबह पिता पंचम ने कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो उसका शव पंखे के कुंडे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 

पिता पंचम के हवाले से पुलिस ने बताया कि मुनीश्वर की पत्नी माधुरी अपने दो मासूम बच्चों को लेकर छह माह से दिल्ली में रहकर किसी फैक्ट्री में काम कर रही है। मुनीश्वर यहीं रह रहा था। पत्नी के वापस नहीं लौटने पर वह परेशान रहने लगा। रात में सोने के लिए कमरे में गया और पत्नी की साड़ी से गले में फंदा कस कर पंखे के कुंडे से लटक गया। सुबह करीब छह बजे तक जब मुनीश्वर नहीं उठा तो उसे आवाज दी लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला, तब कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो बेटे का शव फंदे पर लटक रहा था।

ये भी पढ़ें - बरेली: दंगा नियंत्रण अभ्यास में खुल गई मुस्तैदी की पोल, बिना हेलमेट और बॉडी गार्ड के पहुंचे पुलिसवाले

संबंधित समाचार