अयोध्या में अपना हुनर दिखाएंगे लखनऊ मंडल के खिलाड़ी, फुटबॉल चैंपियनशिप

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः प्रदेश निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के समन्वय से सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अयोध्या में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है। जिसके लिए चौक स्टेडियम में जिला स्तरीय और मंडल स्तरीय ट्रायल के बाद खिलाड़ियो का चयन किया गया हैं। 

अयोध्या में होने वाले इस चैंपियनशिप के लिए मनीष यादव को टीम कप्तान के रूप में चयनित किया गया है। वहीं टीम मैनेजर के तौर पर पान सह को नियुक्त किया गया हैं। लखनऊ मंडल फुटबॉल टीम के चयनित खिलाड़ियों में सतीश पंडित, मनीष यादव, अक्षय कुमार, इमरान खान, प्रिंस चौधरी, दीपक कुमार, तुषार कुमार कौशिक, अवीश श्रीवास्तव, ध्रुव शर्मा, दिव्यांशु वर्मा, मुस्तफा खान, कमल कुमार, दिव्यांश कुमार, आदित्य सिंह, आदर्श शाही, आकाश तिवारी। चैंपियनशिप के लिए कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। साथ ही दो खिलाड़ि एक्ट्रा के रूप में जा रहे हैं। जिसमें दीपक और देवेश शामिल हैं। 

यह भी पढ़ेः खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने ड्रा किए मैच, ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट

संबंधित समाचार