AKTU: एडमिशन के लिए लास्ट चांस, बीटेक में रिक्त सीटों की आज होगी स्पेशल राउंड काउंसलिंग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमृत विचार, लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सरकारी व स्ववित्त पोषित संस्थानों में खाली सीटों पर स्पेशल राउंड की काउंसलिंग शुक्रवार को होगी। इसमें जेईई के तहत बीटेक व बीटेक बायोटेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग व सीट आवंटन किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। काउंसलिंग विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य भवन में चौथे तल पर हॉल में होगी। फिजिकल रिपोर्टिंग सुबह 9:30 से 11 बजे के बीच करना होगा। इसके लिए 27 काउंटर बनाए गए हैं। 

सीट अलॉटमेंट 12:30 बजे से होगा। सभी अभ्यर्थियों को जरूरी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित दो प्रतियां, ओरिजनल डॉक्यूमेंट लाना अनिवार्य होगा। 70 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी जमा करना होगा। काउंसलिंग के लिए विभिन्न काउंटर बनाये गये हैं। जहां सभी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी। वहीं गुरूवार को माननीय कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने काउंसलिंग की तैयारियों का जायजा लिया। समन्वयक प्रो. ओपी सिंह एवं उप समन्वयक अभिषेक नागर को जरूरी निर्देश् दिये। अभ्यर्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखने को कहा।

यह भी पढ़ेः वाल्मिकी ने आदर्श राज्य की परिकल्पना की थी, बोले कुलपति

संबंधित समाचार