लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं, पांच लाख की रंगदारी चाहिए, औरैया में युवक के पास आया फोन, पुलिस की जांच में निकला ये...
औरैया, अमृत विचार। दिबियापुर नगर निवासी एक युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसे एक फोन से पांच लाख की रंगदारी मांगी जा रही है, वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य बताता है। पुलिस ने मामले की जांच की तो मामला पति-पत्नी के विवाद का निकला। पुलिस ने युवक को विवाद सुलझाने की हिदायत दी है।
दिबियापुर के दुर्गा नगर निवासी राहुल पोरवाल पुत्र सुरेश चंद्र पोरवाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसे एक नंबर से कॉल आ रही है और वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। लगातार धमकी भरे फोन से वह डिप्रेशन में है और व्यापार भी नही कर पा रहा है। उसने दिबियापुर थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
मामले में एएसपी आलोक मिश्रा ने बताया की उन्होंने संबंधित नंबर पर बात की तो पता चला की राहुल का पत्नी से विवाद है। यह अपने ससुर और साले के साथ कपड़े का व्यापार करता था। छह माह पहले यह अपनी पत्नी और दो बच्चियों को छोड़कर आ गया तो ससुराली वाले फोन कर रहे है ,जिस पर यह झूठी कहानी बना रहा है। युवक को हिदायत दी गई।
ये भी पढ़ें- प्लीज! गुटखा छोड़ दीजिए...पति से हुआ विवाद, हमीरपुर में करवा चौथ की पूजा करने के बाद फंदे पर लटक गई पत्नी, मौत