लखीमपुर खीरी: पौराणिक मंदिर में घुसे चोर, पुजारी पर त्रिशूल से किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ई-रिक्शा से चोरी करने मंदिर पर आए थे चार युवक , एक को पकड़ा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के पौराणिक जंगलीनाथ मंदिर में मंगलवार तड़के चोर घुस गए। मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें से नकदी चोरी कर ली। चोर त्रिशूल और घंटे खोलने का प्रयास करने लगे। आहट मिलने पर पुजारी जब मौके पर पहुंचे तो एक चोर ने उन पर त्रिशूल से हमला कर दिया। किसी तरह से उन्होंने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। मंदिर के प्रबंधक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

शहर के शहपुरा कोठी चौराहा के पास पौराणिक जंगलीनाथ मंदिर लोगों की श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र हैं। मंदिर के प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार की तड़के 3:30 बजे की है। मंदिर में चार चोर घुस गए। सभी ई-रिक्शा पर सवार होकर आए थे। शनिवदेव मंदिर के कपाट व दानपात्र का ताला तोड़ दिया। दान पात्र में पड़े रुपये व सिक्के निकालने के बाद त्रिशूल और घंटे खोलने लगे। खटपट की आवाज होने पर पुजारी मुनवा अवस्थी की आंख खुल गई। पुजारी जब चोरों को पकड़ने के लिए दौड़े तो एक चोर ने उन पर त्रिशूल से हमला कर दिया। शोर मचाते हुए उन्होंने किसी तरह जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। शोर होने पर मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से पुजारी ने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि उसके अन्य साथी भाग निकले। लोगों ने पकड़े गए आरोपी शहर के पिपरिया निवासी मोहित को पुलिस को सौंपा है। शहर कोतवाल  अंबर सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

ई-रिक्शा से चोरी करने आए थे मंदिर
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी मोहित ने घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम-पते बताए। उसने पुलिस को बताया कि वह राजा, चेतन, पंडित के साथ ई-रिक्शा से चोरी करने के लिए मंदिर आया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि शहर में अब तक हुई चोरियां इसी गैंग ने अंजाम दी हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: छात्र को बचाने आए प्रधानाचार्य को देख हमलावरों ने लहराया तमंचा, चार दबोचे

संबंधित समाचार