भारी बारिश के बीच बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढही, 17 मजदूर फंसे, रेस्क्यू जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बेंगलुरु। बेंगलुरु के बाबूसापल्या में भारी बारिश के बीच मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत ढह जाने के कारण कम से कम 17 मजदूरों के वहां फंस जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ऐसे समय में हुई जब शहर में भारी बारिश जारी है और अग्निशमन तथा आपातकालीन विभाग के दो बचाव वाहन राहत एवं बचाव कार्य में लगाए गए हैं। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इमारत के अंदर 17 लोगों के फंसे होने की आशंका है और अन्य एजेंसी की मदद से समन्वित प्रयास के तहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है।’’ अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पूरी इमारत ढह गई और लोग इमारत के मलबे में फंस गए।  

यह भी पढ़ें- Kanpur: मिलावट के खिलाफ एफएसओ, एफएसडब्ल्यू टीमें सक्रिय; डेढ़ करोड़ से अधिक की खाद्य सामग्री की गई सीज

संबंधित समाचार