Barabanki News :गंभीर बीमारी बता झोलाछाप ने घिस दिए दांत, ऐंठ ली मोटी रकम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम ने की कार्रवाई, झोलाछाप की क्लीनिक सील

रामनगर/ बाराबंकी: अमृत विचार झोलाछाप लोगों के कारनामे भी अजब गजब हैं। पहले अपनी क्लीनिक पर एक मरीज के दांत घिसकर छोटे किए और मोटी रकम ले ली। उसके बाद गंभीर बीमारी बताकर डेंटल कॉलेज जाने की सलाह दी। शिकायत होने पर एसडीएम के निर्देश पर डाक्टर साहब की क्लीनिक सील कर दी गई।  

बताते चलें कि कस्बा व थाना रामनगर निवासी मुशीर अहमद ने संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि महक डेंटल क्लीनिक पर कोई मरीज दांत दिखाने जाता है, तो उसे गंभीर बीमारी बताकर इलाज के नाम पर धन ऐंठ लिया जाता है। मरीज जब पैसा खर्च करने लायक नहीं रहता तो झोलाछाप डाक्टर उसे सरस्वती डेंटल कॉलेज जाने के लिए कहता है। शिकायत कर्ता ने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि महक डेंटल क्लीनिक के नाम से क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सक ने उसके दो दांत घिसकर बर्बाद कर दिए। उसे बाद में दूसरी जगह दांत लगवाने पड़े।

इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर मुकुंद पटेल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। झोलाझाप डाक्टर की क्लीनिक पर छापा मारा गया और मौके पर कोई अभिलेख न मिलने पर क्लीनिक को सील कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकुंद पटेल ने बताया कि क्लीनिक को सील किया गया। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े:- सुलतानपुर: ट्रैक्टर ने बाइक सवार अधिवक्ता को कुचला, सड़क पर शव रख वकीलों ने लगाया जाम, रखी यह मांग

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

कार्यकर्ता ही ताकत, सेवा ही मेरा संकल्प... बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- आदेश नहीं, संवाद करूंगा; रूल नहीं, रोल निभाऊंगा
ब्लू जर्सी-खाकी वर्दी दोनो का सम्मान एक समान... UP पुलिस पॉडकास्ट ‘बीऑन्ड द बैच’ में दीप्ति शर्मा ने साझा किए अनुभव
Cough Syrup Smuggling: आलोक के घर लगे CCTV कैमरों की रिकार्डिंग डिलीट... जमीन खरीद से लेकर कोठी बनवाने तक की रकम का आंकलन करने में जुटी ईडी
दुधवा नेशनल पार्क की सैर अब आसान और सस्ती: एक रात-दो दिन के 5 विशेष पैकेज लॉन्च
'सबको हुनर, सबको रोजगार' के लक्ष्य के साथ कौशल विकास पर जोर... बोले पुलकित खरे- हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी