Kanpur: इतने लाख है सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की कुल आय...रिवाल्वर के अलावा क्या-क्या सामान है उनके पास? यहां पढ़ें
On
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की सलाना आय 6,50,400 रुपये हैं। उनके पास 150 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 11 लाख 25 हजार, एक किलो चांदी, एक रिवाल्वर भी है। स्वर्ण जयंती एक्सटेंशन में दो प्लाट है, मगर दोनों प्लाट सीज हैं। प्लाट 163 व 162 वर्गगज के हैं। नसीम के ऊपर कोई बकाया या ऋण नहीं है। कोई भी आपराधिक मुकदमा या कोर्ट में विचारधीन मामला नहीं है। खुद के पास कोई वाहन भी नहीं है।