बदायूं: नीलकंठ महादेव मंदिर-जामा मस्जिद मामले में सुनवाई 29 को

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं, अमृत विचार। नील कंठ महादेव मंदिर-जामा मस्जिद मामले में अब सुनवाई 29 अक्टूबर को होगी। बुधवार को न्यायालय में सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से डीजीसी सिविल संजीव वैश्य ने अपनी बहस की। जो समाप्त हो गई है। अब प्रतिवादी संख्या एक इंतजामिया कमेटी अपनी बहस शुरू करेगा। 

सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश अमित कुमार के न्यायालय में मामला विचाराधीन हैं। वादी मुकेश पटेल ने जमा मस्जिद में नील कंठ महादेव मंदिर होने का दावा दायर किया हैं। जिस पर न्यायालय ने सुनवाई शुरू कर दी। सरकार कि तरफ से बहस शुरू की गई थी। जो पूरी हो गई। इंतजामिया कमेटी और वक्फ बोर्ड प्रतिवादी संख्या एक और दो हैं। जो अब अपनी बहस शुरू करेंगे। पहले इंतजामिया कमेटी अपनी बहस शुरू करेगा। प्रतिवादी संख्या एक और दो की बहस पूरी होने के बाद वादी पक्ष अपनी बहस शुरू करेगा। न्यायालय को यह देखना हैं कि वाद चलेगा या नहीं।

ये भी पढ़ें - बदायूं: बदमाशों ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर युवक से की थी लूट

संबंधित समाचार