संभल : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गवां-बबराला मार्ग पर हुआ हादसा, घायलों को हायर सेंटर किया रेफर

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। रजपुरा क्षेत्र में गवां-बबराला मार्ग पर ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में भर्ती कराया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कस्बा बबराला के मोहल्ला कल्लू नगला निवासी कैलाश (24) पुत्र विद्याराम, विकास और अवधेश गुरुवार देर रात बबराला से बाइक से गवां जा रहे थे। रजपुरा क्षेत्र में गवां-बबराला मार्ग पर गवां की ओर से आए ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में कैलाश की मौत हो गई जबकि विकास और अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उपचार करते हुए हालत गंभीर देखकर विकास और अवधेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने कैलाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें - संभल : शोहदों के डर से छात्रा ने स्कूल छोड़ा, पुलिस को दी तहरीर

संबंधित समाचार