Bareilly: मेजर पत्नी की पति ने की हत्या करने की कोशिश, कारोबार में रुपये न देने पर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: सेना में तैनात महिला मेजर की पति ने कारोबार के लिए पैसे न देने पर जान से मारने की कोशिश की। मेजर ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की तो थाना कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। मूल रूप से केरल की रहने वाली सुगिशना सुरेश सेना में मेजर हैं। मेजर के मुताबिक उनकी शादी 2 मई 2013 में केरल के ही श्रीदास एस से हुई थी। वह जब भी छुट्टी पर पति के साथ रहने जाती थीं तो वह कारोबार के लिए पैसे मांगता था और न देने पर गालीगलौज और मारपीट करता था। 

घर न बिगड़े इसलिए वह सब सहती रहीं। उनके दो बच्चे हैं। तबादला होने पर वह बच्चों के साथ बरेली में आ गईं। जनवरी में उनका पति भी साथ आकर रहने लगा। यहां भी वह कारोबार के लिए पैसे न देने पर मारपीट करने लगा। कई बार मारपीट में जान से मारने की कोशिश की। पिता के क्रूर व्यवहार से उनके बच्चे भी खौफजदा रहने लगे। उन्होंने मामले की  शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की। एसएसपी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

यह भी पढ़ें-  बरेली: चौपुला पुल-अटल सेतु की कनेक्टिंग लेन शुरू

संबंधित समाचार