त्योहार से पहले घर में छाया मातम, फंदे से लटका मिला मजदूर का शव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार: तारुन थाना क्षेत्र के तारापुर गांव में एक मजदूर का शव फंदे से लटका मिला। शनिवार सुबह परिवार वालों ने देखा तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि तारापुर निवासी पतिराम पुत्र बच्चूलाल रोज की भांति मजदूरी करके शुक्रवार शाम को घर लौटा। खाना पीना खाने के बाद छप्परनुमा बने कमरे में सोने चला गया। शनिवार की सुबह जब पत्नी सीमा सोकर उठी तो पति का शव फंदे से लटकता मिला। जिसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों की मदद से युवक को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गयासपुर चौकी इंचार्ज मिथिलेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः बहन का बनाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, बीमा वालों से हड़पे 21.66 लाख, अस्पताल कर्मी ने की मदद, जाने पूरा मामला

संबंधित समाचार