मुरादाबाद : सिपाही ने प्रेमिका के पिता व भाई समेत पांच के खिलाफ दर्ज कराई मारपीट की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

प्रेमिका के साथ पांच साल तक रिलेशनशिप में रहा था सिपाही, पुलिस ने शुरू की जांच

मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद में तैनात बुलंदशहर निवासी सिपाही ने अपनी प्रेमिका के पिता और भाई समेत पांच लोगों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिपाही का आरोप है कि वह युवती के साथ लगभग पांच साल से रिलेशनशिप में है। लेकिन शादी नहीं हो पाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गांव बिलसूरी निवासी अजीत कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। अजीत कुमार ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 31 दिसंबर 2018 को उसकी पहली नियुक्ति बिजनौर के धामपुर में हुई थी। वहां कुछ समय बाद उसकी धामपुर के मोहल्ला जोशियान निवासी युवती से मुलाकात हुई। सिपाही के अनुसार वह युवती से बातचीत करता रहा और पांच साल तक रिलेशनशिप में रहा। इस बीच युवती के घर वालों से शादी की बात भी तय हुई। 2021 में उसका ट्रांसफर बिजनौर से मुरादाबाद हो गया। सिपाही के अनुसार इसके बाद भी युवती और उसके परिवार वालों से फोन पर बातचीत चलती रही। बाद में किसी बात को लेकर शादी नहीं हुई। सिपाही अजीत कुमार के अनुसार बीते 18 सितंबर 2024 को उसने कॉल करके युवती के परिजनों से बातचीत करने का प्रयास किया तो वह सब मुरादाबाद आ गए। आरोप है कि युवती के पिता कोमल, भाई सौरभ, सुमित, शिवम और मुकेश ने सिपाही अजीत कुमार के साथ गाली गलौज और मारपीट की। आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने आरोपियों से अपनी जानमाल का खतरा बताया है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार