कानपुर में यूनिवर्सिटी के छात्रों में मारपीट में डीफार्मा छात्र घायल, चार पर रिपोर्ट, पुलिस कर रही मामले की जांच
कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थानाक्षेत्र में स्थित एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने दो नामजद छात्र व दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जिला गोरखपुर के हनुंमत नगर पादरी बाजार निवासी वैभव राज ने बताया कि वह बिठूर थानाक्षेत्र स्थित एक यूनिवर्सिटी में डी फार्मा में फर्स्ट ईयर का छात्र है। बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को वह शाम 5.30 बजे क्रॉसिंग के अंदर अपने जन्मदिन की पार्टी दोस्तों के साथ कर रहा था। आरोप है, कि उसी दौरान बीबीए एलएलबी थर्ड ईयर का छात्र ऋतिक यादव ने आकर बोला कि क्रॉसिंग पर चलो।
इंकार करने पर उसके साथ गालीगलौज करने लगा। इस दौरान उसने थप्पड मार दिया। बचाव करने पर उसके सभी साथी डी फार्मा का सेकेंड ईयर का छात्र अंकित अन्य छात्रों के साथ आए और सबने मिलकर उले मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। बताया कि उनकी तरफ से साथी अभिजीत चौधरी, प्रिन्स द्विवेदी, अनिक सरकार थे जिनके कारण जान बच सकी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
इस संबंध में बिठूर इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र की तहरीर पर बीबीए एलएलबी थर्ड ईयर का छात्र ऋतिक यादव, डीफार्मा का सेकेंड ईयर का छात्र अंकित व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ किसी को चोट पहुंचाने, अपमानित करने, धमकाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: निर्वाचन संबंधी काम में लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षाधिकारी पर रिपोर्ट, कारण बताओ नोटिस हुआ जारी