'Citadel: Honey Bunny' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु का दिखा धांसू अवतार

'Citadel: Honey Bunny' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु का दिखा धांसू अवतार

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की जासूसी थ्रिलर फिल्म 'सिटाडेल: हनी बनी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। निर्माताओं ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिटाडेल: हनी बन्नी का 2:23 मिनट लंबा ट्रेलर साझा किया, जिसमें सामंथा के किरदार हनी की झलक दिखाई गयी है, जो एक पूर्व संघर्षरत अभिनेत्री है, जिसे बनी का किरदार निभाने वाले वरुण द्वारा जासूसी दुनिया में लाया जाता है। कथानक में एक रोमांचक मोड़ तब आता है, जब वर्षों बाद, दोनों अपनी बेटी नादिया को अपने अतीत के दुश्मनों से बचाने के लिए फिर से एक हो जाते हैं। 

निर्माताओं ने पोस्ट साझा कर कैप्शन दिया, सिटाडेल के जासूस #सिटाडेल: हनी बन्नी प्राइम वीडियो पर सात नवंबर को रिलीज़ हो रही है। राज और डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) द्वारा निर्देशित और सीता आर. मेनन के साथ सह-लिखित, सिटाडेल: हनी बनी में वरुण धवन और सामंथा मुख्य भूमिका में हैं। 'सिटाडेल: हनी बनी' वैश्विक 'सिटाडेल' फ्रेंचाइजी की भारतीय किस्त है।इस सीरीज में केके मेनन ,सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार जैसे कलाकारों की टोली है। 

इस सीरीज़ का निर्माण डी2आर फ़िल्म्स और अमेज़न एमजीएम स्टूडियो द्वारा किया गया है। सिटाडेल: हनी बनी 07 नवंबर से प्राइम वीडियो पर 240 देशों और क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। 

ये भी पढे़ं : विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'Zero Se Restart' इस दिन होगी रिलीज, देखें VIDEO