अजमेर: धन तेरस पर पुष्कर में भगवान कुबेर मंदिर के खुले पट
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर स्थित सृष्टि के रचयिता, जगतपिता भगवान ब्रह्मा जी के मंदिर में विद्यमान भगवान कुबेर मंदिर के पट मंगलवार को खोले गये।
कार्तिक त्रयोदशी धनतेरस पर भगवान कुबेर की पूजा-अर्चना का प्रावधान है। इसी कड़ी में ब्रह्मा मंदिर में प्राचीन कुबेर मंदिर आज धनतेरस के पवित्र मौके पर खोला गया। साल में एक दिन दीपावाली से पूर्व धनतेरस पर भगवान कुबेर की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
मंदिर खुलने की प्रतीक्षा में श्रद्धालुओं का दर्शन के लिये तांता लग गया। इनमें तीर्थ पुरोहितों, ब्राह्मण तथा स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक शामिल हैं। श्रद्धालुओं ने भगवान कुबेर के दर्शन कर परिवार में धन-धान्य, समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की।
यह भी पढ़ें: जयपुर: मिनी Bus खड़ी बस से टकरायी, तीन लोगों की मौत, 10 घायल
