बदायूं : रोडवेज बस में घुसी कार, एक युवक की मौत, सात घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गुरुवार सुबह लगभग छह बजे बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर गांव मचौना की मढ़ैया के पास हुआ हादसा

बदायूं, अमृत विचार। दीपावली के त्यौहार के चलते कुछ लोग कार में बैठकर नोएडा से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में कोतवाली सहसवान क्षेत्र में कार रोडवेज बस में जा घुसी। कार चालक की मौत हो गई जबकि दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने कार चालक का शव पोस्टमार्टम को भेजा।

कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर के कुछ लोग नोएडा में रहकर टैक्सी चलाते हैं। दीपावली के त्यौहार के चलते उन सभी लोगों ने कार बुक की और अपने घर जा रहे थे। गुरुवार सुबह लगभग छह बजे बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव मचौना की मढ़ैया के पास कार खड़ी हुई रोडवेज बस से टकरा गई। तेज आवाज होने पर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस कार सवार सभी लोगों को सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सक ने कुंवरगांव के गांव हसनपुर निवासी चंद्रवीर (24) पुत्र बबलू को मृत घोषित कर दिया। घायल हसनपुर निवासी सलीम, बबलू, रेखा पत्नी शिवम, पूजा पुत्र मुनेंद्र, सिवन पुत्र देवेंद्र पाल के अलावा कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव रामपुर डांडा निवासी हरीश व गांव महरौली निवासी शिवम का प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सक ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत, दो घायलों की हालत गंभीर

संबंधित समाचार