कानपुर में नहर में मिला शटरिंग कारीगर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या कर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थानाक्षेत्र के संभरपुर निवासी शटरिंग कारीगर 35 वर्षीय मुकेश कुमार दिवाकर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में हिंदूपुर और संभरपुर के बीच से गुजरी छोटी नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है और बिठूर थाने में तहरीर दी।

बिठूर पुलिस और फोरेंसिक टीम से मौके पर पहुंच जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पिता पंचमलाल ने बताया कि रात करीब आठ बजे एक शख्स का फोन आने के बाद मुकेश बाइक लेकर हिंदूपुर की तरफ चला गया। काफी देर होने पर फोन से संपर्क किया गया, तो बात नहीं हो सकी। सुबह ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि मुकेश का शव छोटी नहर में पड़ा है। 

पिता का आरोप है कि जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों से रात में मुकेश का झगड़ा भी हुआ था। जिस जगह लाश मिली उसी जगह आकाश कुशवाहा ने अपने खेतों की रखवाली के लिए कटीली बाड़ लगा रखी है, जिसमें करंट भी रहता है। थाना प्रभारी बिठूर प्रेमनरायन विश्वकर्मा ने बताया आरोपों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नसीम सोलंकी के वनखंडेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने पर सियासी माहौल गर्म: पुजारियों ने हरिद्वार से जल मंगाकर शिवलिंग धुला

संबंधित समाचार