लखनऊ प्रीमियर लीग का जल्द होगा आगाज, राजधानी के उभरते क्रिकेटरों पर होगी धनवर्षा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

2.50 लाख रुपये होगा खिलाड़ी का न्यूनतम बेस प्राइज

लखनऊ, अमृत विचार: आईपीएल की तर्ज पर लखनऊ प्रीमियर लीग के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। नीलमी में क्रिकेटरों पर धनवर्षा होगी। फ्रेंचाइजी दमदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिल खोलकर बोली लगाएंगे। आयोजन को लेकर शनिवार को क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष डॉ.नवनीत सहगल की अध्यक्षता में गोमती नगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी के सभागार में बैठक हुई।

पहली बार होने वाले लखनऊ प्रीमियर लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में लखनऊ में विभिन्न क्लबों और अकादमियों में खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ में पंजीकृत खिलाड़ियों को ही टीमों में जगह दी जायेगी। बैठक में मौजूद अधिकारियों के अनुसार नीलामी में शामिल खिलाड़ियों का बेस प्राइज जल्द ही तय किया जायेगा। ए, बी और सी कैटेगिरी तय की जायेगी। सबसे कम बेस प्राइज अनुमानित ढाई लाख रुपये का होगा। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले जायेंगे। सभी मैच डे नाइट कराने की योजना है। लखनऊ प्रीमियर लीग में 120 से अधिक उदयीमान खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा। इस लीग का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा।

शुरू हो गई दमदार खिलाड़ियों की तलाश

लखनऊ प्रीमियर लीग के साथ ही शहर के दिग्गज खिलाड़ियों का डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है। तमाम क्लब और प्रशिक्षण देने वाली अकादमियों को भी उम्मीद है कि लीग में उनके यहां के दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। हाल ही में यूपी लीग में शामिल रहे खिलाड़ी कृतज्ञ सिंह, जीशान अंसारी, शौर्य सिंह जैसे दिग्गजों को भी फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी। बताते चले कि शहर में 100 से अधिक क्लब और अकादमी हैं जहां क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

लखनऊ प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर बैठक आज आयोजित की गई है। आईपीएल की तर्ज पर इस लीग का आयोजन किया जायेगा। पहली बार स्थानीय स्तर पर यह लीग आयोजित की जा रही है। इससे यहां प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।
केएम खान, सचिव, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ

यह भी पढ़ेः  T-20 cricket tournament: कॅरियर लायंस की जीत में जीशान अजहर का आतिशी अर्धशतक

 

संबंधित समाचार