पीलीभीत: मामूली विवाद में ग्रामीण पर बरसाए लाठी-डंडे, बरेली के अस्पताल में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरखेड़ा,अमृत विचार: मामूली कहासुनी के बाद एक ग्रामीण पर हमला कर दिया गया। लाठी-डंडे से किए वार में घायल ग्रामीण की बरेली के निजी अस्पताल में मौत हो गई। बरेली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण की मौत की जानकारी मिलने पर सीओ ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूर्व में दर्ज हमला करने की रिपोर्ट में धाराएं तरमीम कर कार्रवाई में जुट गई है।

घटना बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापडांडी में हुई। गांव के ही अरविंद ने बताया कि उसके पिता सीताराम (42) पुत्र उमरायलाल खेती करके परिवार का भरण पोषण करते थे। शनिवार शाम को उनका तहेरा भाई हरिओम ट्रैक्टर लेकर घर आ रहा था। इस बीच गांव के ही कुछ लोगों ने अपनी बाइक रास्ते में खड़ी कर दी। जब बाइक हटाने के लिए कहा तो झगड़े पर उतारू हो गए।  परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत करा दिया। इसके कुछ देर बाद गांव के ही गंगाप्रसाद, ओमपाल, सुरेंद्र और रामनिवास ने आकर गाली गलौज शुरू कर दी। 

विरोध करने पर लाठी डंडे से पिता सीताराम पर हमला कर दिया। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करते हुए धमकाया। शोर सुनकर आसपास के तमाम ग्रामीण जमा हुए तो आरोपी धमकी देकर भाग गए। आनन-फानन में घायल सीताराम को बरखेड़ा सीएचसी ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने पर घायल को बरेली के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान रविवार सुबह सीताराम की मौत हो गई।  

इधर, पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर चुकी थी। रविवार को घायल के मरने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गांव पहुंचकर कार्रवाई तेज कर दी। सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया भी गांव पहुंचे और प्रकरण के बारे में पड़ताल की। बताते हैं कि एक आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।  इधर, ग्रामीण की मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। पत्नी पार्वती देवी का रोकर बुरा हाल रहा।  मृतक के दो पुत्र अरविंद और धर्मेंद्र हैं।

मारपीट के बाद परिजन से मिली तहरीर पर मारपीट  और एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। बरेली के अस्पताल में घायल की मौत हुई है। बरेली पुलिस द्वारा ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूर्व में दर्ज रिपोर्ट में ही गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। कार्रवाई कराई जा रही है- मुकेश शुक्ला, इंस्पेक्टर बरखेड़ा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: चोरी करने घुसे दो हिस्ट्रीशीटर हुए हमलावर, मकान मालिक ने आत्मरक्षा में चलाई गोली

संबंधित समाचार