शाहजहांपुर; रोडवेज बस से कुचलकर बाइक सवार दो लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बाइक से जा रहे थे दोनों

कांट/शाहजहांपुर, अमृत विचार। शादी में जा रहे दो लोगों की सोमवार दोपहर रोडवेज बस से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया। जिससे करीब दो घंटा तक कांट-शाहजहांपुर मार्ग पर लोग जाम में फंसे रहे। इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर बमुश्किल जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव जमौर निवासी शमीम के पुत्र मोनू की बारात अल्हागंज क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। सोमवार को उसकी जानी थी, जिसकी सुबह से ही तैयारी चल रही थीं। दूर दराज से रिश्तेदार आए हुए थे और इसी शादी में शिरकत करने के लिए जनपद हरदोई के गांव भदौना निवासी दिलदार का बेटा रईस (23 ) और जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी के गांव बेहटी निवासी अल्ताफ (15) भी आए थे। दोनों एक बाइक पर बैठकर शादी में शामिल होने के लिए अल्हागंज जाने को चल दिए। बाइक दोपहर करीब ढाई बजे कांट क्षेत्र में साबिर अली भट्टा और रसकूपा बहादुरपुर गांव के बीच पहुंची, तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए और बस उनके सिर के ऊपर से उतर गई, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बाइकों की भिड़ंत में पीलीभीत के युवक की मौत, दंपती समेत चार घायल

संबंधित समाचार