Barabanki News : एनकाउंटर की धमकी देने वाले दो सिपाही लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

दो भाइयों छोड़ने के बदले मांगे थे बीस हजार, ग्राम प्रधान को दी थी धमकी

बाराबंकी: अमृत विचार : दो सगे भाइयों के साथ ग्राम प्रधान को एनकाउंटर की धमकी देने वाले सिपाहियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। अमृत विचार अखबार के रविवार के अंक में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद हुई इस कार्रवाई से इस बात की पुष्टि जरूर हो गई कि सिपाहियों ने बेजा मांग करते हुए धमकी दी थी। एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाल इस प्रकरण की जांच कर रहे थे। 

मामला कुछ यूं है कि शहर से सेटी ढकौली ग्राम पंचायत के प्रधान सोनू उर्फ अंजै मिश्र के अनुसार उनकी पंचायत के रहने वाले धर्मराज का एक व्यक्ति से विवाद हो गया था। जिसके बाद सोमैया नगर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही रोहित सरोज व राजकुमार धर्मराज को चौकी बुला कर ले गए। धर्मराज को छुड़ाने के लिए उसका भाई गणेश पहुंचा तो पुलिस ने उसे भी बिठा लिया। प्रधान अंजै मिश्र का आरोप है कि सिपाहियों ने दोनों भाइयों से 20 हजार रुपये की डिमांड की। मामला ग्राम प्रधान की जानकारी में आया तो उन्होंने पैरवी शुरु की। इससे सिपाही नाराज हो गए। उन्होंने धर्मराज व गणेश को धमकाया कि बात समझ नहीं आ रही है। रुपये नहीं दिये तो ग्राम प्रधान व तुम दोनों का एनकाउंटर कर देंगे। प्रधान ने इस मामले की शिकायत एसपी ऑफिस व कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी से की।

वहीं इस शिकायत को अमृत विचार ने प्रमुखता से खबर के रूप में प्रकाशिक किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने दोनों आरोपी सिपाहियों को कोतवाली में संबद्ध कर दिया। भले ही कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी के अनुसार ग्राम प्रधान कोई ठोस प्रमाण नहीं दे सके पर कार्रवाई ने सिपाहियों की करतूत की पुष्टि कर दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमैया नगर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही रोहित सरोज व राजकुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News :एसडीएम से वार्ता पर नहीं हुआ धरना प्रदर्शन

संबंधित समाचार