शाहजहांपुर: स्कूटी ने महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटरा क्षेत्र में नहर की पुलिया के निकट स्कूटी ने एक महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल महिला को सीएचसी पर लाया। डाक्टर ने महिला को रेफर कर दिया। परिवार वालों ने घायल महिला को बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। स्कूटी सवार महिला भाग गयी।

कटरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला अहिरान निवासी फकीरे लाल शर्मा की पत्नी 55 वर्षीय ज्ञानदेवी शर्मा सोमवार शाम छह बजे सिउरा मोड़ पर स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए गयी थी। वह मंदिर से पूजा करके घर लौट रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहर की पुलिया के निकट स्कूटी सवार महिला ने ज्ञानदेवी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और घायल महिला को सीएचसी पर लेकर आए। डाक्टर ने महिला को रेफर कर दिया। परिवार वाले महिला को लेकर बरेली के एक अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर; रोडवेज बस से कुचलकर बाइक सवार दो लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

संबंधित समाचार