लखीमपुर-खीरी: कार सवारों ने दो युवकों को तमंचे की बट से जमकर पीटा, रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के एलआरपी पुलिस चौकी के पास कार सवारों ने अपने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी। तमंचे की बट और हथौड़ी नुमा किसी औजार से  से ताबड़तोड़ प्रहार किए। जिससे दोनों घायल हो गए। सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। 

मोहल्ला बहादुर नगर निवासी सागर रस्तोगी ने बताया कि रात करीब 10.45 वह अपने मित्र पार्थ मितल को लखनऊ जाने वाली बस पकड़ाने के लिए बाईपास चौराहे निकट एलआरपी पुलिस चौकी के पास खड़ा था। तभी सामने से एक सफेद कार से मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी निवासी रोहित शर्मा व आयुष अपने दो अन्य साथियों के साथ आ गए। 

मित्र प्रांजल सिंह को पकड़कर जबरन कार में खींचने लगे। जब उसने और मित्र ने विरोध किया, तब रोहित शर्मा ने तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर किया। उसका फायर मिस हो गया। तब तमंचे की बट व हथौडीनुमा किसी चीज से ताबड़तोड़ प्रहार किए। रोहित शर्मा के अन्य साथियों ने कार से डंडा लाठी निकालकर उसे और उसके साथी को जमकर मारापीटा। किसी तरह से भागकर जान बचाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: गोलियों से गूंजी आवास विकास कॉलोनी, भाजपा पूर्व नगर उपाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर FIR

संबंधित समाचार