Kanpur: यूपी राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला बने ऑल इंडिया राइस मिलर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जिले का नाम किया रोशन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार।  यूपी राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला को  ऑल इंडिया राइस मिलर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। आंध्र प्रदेश में संगठन की कार्यकारिणी बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद रहें। 

विनय शुक्ला की इस उपलब्धि पर उनके परिजन काफी खुश नजर आए। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने घर पहुंचकर उन्हें व परिजनों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। लोगों ने कहा कि विनय ने बिल्हौर तहसील और कानपुर जिले का नाम रोशन कर दिया। बता दें, विनय शुक्ला बिल्हौर तहसील के गौरी लक्खा गांव के मूल निवासी हैं। प्रदेश भर में दूर-दूर के इलाकों में रहने वाले लोगों से उन्हें बधाई मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के लिए टेंडर इसी महीने, पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने टेंडर प्रक्रिया के लिए तैयारी पूरी की

 

संबंधित समाचार