अंतरराष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024: लखनऊ की सची और वारुणी ने जीते स्वर्ण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आरडीएसओ कैम्पस की देखरेख में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’के तीसरे दिन एथलेटिक्स, बैडमिंटन एवं जूडो-कराटे की विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया। आरडीएसओ बैंडमिंटन हॉल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में शुक्रवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गये।

बालिकाओं के अंडर-14 सिंगल्स के फाइनल में सेंट मैरी कांवेंट स्कूल, लखनऊ की सची सिंह ने कपिल ज्ञानपीठ, जयपुर की अनन्या गौतम को हराकर स्वर्ण पदक जीता। बालिकाओं के अंडर-14 डबल्स के फाइनल में सेंट मार्क्स वर्ल्ड स्कूल, नई दिल्ली की मान्या अग्रवाल एवं वामिका खुराना की जोड़ी ने सेंट मारिया गोरेटी इंटर कालेज, बरेली की काव्या परशारी एवं प्रियांशी राजपूत को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। बालिकाओं के अंडर-18 सिंगल्स मुकाबले में सेंट मैरी कांवेंट स्कूल, लखनऊ की वारुणी मिश्रा ने सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस की गरिमा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि समापन 9 नवम्बर को होगा।

4 गुणा 100 में बरेली के खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

आरडीएसओ स्टेडियम मानक नगर सेंट मारिया इंटर कालेज, बरेली की छात्राओं ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। जूनियर ओर सीनियर दोनों वर्गों में 4 गुणा 100 मी रिले रेस में प्रथम स्थान हासिल किया। जूनियर बालकों की 4 गुणा 100 मी रिले रेस में दुर्गा शैक्षिक स्कूल, नेपाल ने बाजी मारी। सीनियर बालकों की 4 गुणा 100 मी रिले रेस में आर्मी पब्लिक स्कूल, एसपी मार्ग प्रथम रहा। सीनियर बालिका 200 मी दौड़ में सीएमएस राजेन्द्र नगर की अग्रिमा भटनागर प्रथम रहीं। जूनियर बालिका 200 मी दौड़ में ग्रीनलैंड स्कूल, गाजियाबाद की शुभी अव्वल रही। जूनियर बालक 200 मी दौड़ में केडीबी पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के प्रभास यादव और सीनियर बालक 200 मी दौड़ में सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस के अदम्य बाजपेयी ने जीत दर्ज की। सीनियर बालिका 1500 मी दौड़ में सेंट मैरी कांवेंट इंटर कालेज की परीना शर्मा और सीनियर बालक 1500 मी दौड़ में आर्मी पब्लिक स्कूल, एसपी मार्ग के प्रबल कुमार प्रथम रहे। सीनियर बालक जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) प्रतियोगिता में केडीबी पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद के दीपांशु सिंह प्रथम रहे जबकि सीनियर बालिका जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में सेंट मारिया इंटर कालेज, बरेली की अदिति सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ेः श्रेष्ठ और सिद्धांत ने दिलाई सीएमएस राजाजीपुरम को जीत, डॉ. जगदीश गांधी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

संबंधित समाचार