Bareilly: पुष्पेंद्र हत्याकांड में घिरे इंस्पेक्टर और हल्का इंचार्ज, जांच शुरू
बरेली, अमृत विचार: पुष्पेंद्र हत्याकांड में परिजनों ने भुता पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की है। एसएसपी ने भुता थानाध्यक्ष और हल्का इंचार्ज की भूमिका की जांच के निर्देश सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम को दिए हैं।
गांव खरदाह गजनेरा निवासी पुष्पेंद्र गंगवार की मंगलवार शाम को बीसलपुर रोड पर बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। पुष्पेंद्र की पत्नी संगीता गंगवार ने गांव के ही हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल, विपिन, सिपिन, ब्रजेश कुमार उर्फ बिरजू, पवन, सौरभ, देवेंद्र, संतोष, गौरव समेत 10 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद बीसलपुर बरेली रोड पर पुष्पेंद्र का शव रखकर जमकर हंगामा किया था।
पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया था। परिजनों ने हत्याकांड का जिम्मेदार भुता थानाध्यक्ष और हलका इंचार्ज को बताया। परिजनों का कहना है कि पुष्पेंद्र ने कई बार भुता पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं की। शिकायतें मिलने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने बीट सिपाही को गुरुवार को निलंबित कर दिया था। अब भुता थाना प्रभारी राजकुमार और हलका इंचार्ज सुभाष कुमार की भूमिका को भी संदिग्ध माना है। उन्होंने दोनों की जांच के निर्देश सीओ फरीदपुर को दिए हैं। वहीं चर्चा है कि पुलिस ने एक आरोपी को रिश्तेदारी से गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
आठ आरोपियों की होनी है गिरफ्तारी
पुष्पेंद्र हत्याकांड के साजिश कर्ता पूरनलाल और विपिन जेल में है। अन्य आठ आरोपी बाहर खुलेआम घूम रहे हैं। पुष्पेंद्र के भाई विनोद की हत्या के गवाह संदीप उर्फ संजू को भी आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। संदीप के अनुसार कुछ महीने पहले आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। शिकायत पर पुलिस ने ध्यान नहीं दिया था। पुष्पेंद्र की पत्नी संगीता और उनके छोटे भाई की पत्नी ने बताया कि आरोपियों से उन्हें व उनके बच्चों को भी खतरा है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 90 साल का गैंगस्टर और उसके बेटे को कोर्ट ने सुनाई सजा, 5 वर्ष की कैद
