Kanpur: नसीम के आंसूओं पर पूजा पाल का दर्द याद कराया...भाजपा विधायक बोले- वोट करते समय नसीम के आंसू नहीं बल्कि...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सभा में राजू पाल और उमेश पाल हत्याकांड भी गूंजा। सीएम ने जनसभा के मंच से पूछा कि राजू पाल-उमेश पाल की हत्या होती है, तो सपा क्यों मौन रहती है। उमेश पाल की सुरक्षा में लगे निषाद जवान का क्या दोष था। यह लोग अपनी प्रवृत्ति से बाज नहीं आने वाले हैं। भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि मतदान के समय नसीम सोलंकी के आंसू नहीं बल्कि बेवा पूजा पाल के आंसू याद रखना। 

सीसामऊ उपचुनाव में सपा लगातार प्रचार कर रही है कि भाजपा सरकार इरफान और उनके परिवार के साथ ज्यादती कर रही है। सपा प्रत्याशी इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी कई मंचों से रोती दिखाई दी हैं। भाजपा का आरोप है कि सपा मतदाताओं का सहानुभूति वोट हासिल करने के लिये ऐसा कर रही है। इसी के जवाब में अब भाजपा ने भी राजू पाल और उमेश पाल हत्याकांड की याद दिलाई है। किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: वृद्धों की पेंशन नहीं मिलने से फीकी रह गई दीपावली, समाज कल्याण विभाग के पास बजट नहीं, 12,651 लाभार्थी चार माह से काट रहे चक्कर

 

संबंधित समाचार