मुरादाबाद : मतदाताओं को साधने के साथ ही सपा के नेताओं को चेता गए अखिलेश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बंटोगे तो कटोगे का जिक्र कर अखिलेश ने अपने पार्टी के जन प्रतिनिधियों पर भी कसा तंज, बंटना, डरना छोड़कर केवल जीतने का दिया लक्ष्य

विनोद श्रीवास्तव, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कुंदरकी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते समय पूरे तेवर में थे। 2012 से सपा के अजेय गढ़ कुंदरकी में एक तरफ उन्होंने शब्दों के तीर से भाजपा व शासन-प्रशासन पर निशाना साधा, वहीं बंटोगे तो कटोगे का जिक्र कर मतदाताओं को सहेजने के साथ ही अपनी पार्टी के जन प्रतिनिधियों को भी भविष्य का संकेत देकर चेता गए।

कुंदरकी विधानसभा के उप चुनाव में जनसभा को संबोधित करने आए अखिलेश यादव ने हेलीकॉप्टर में से ही हाथ हिलाकर जनसमूह का अभिवादन कर सभी को उत्साहित कर दिया। हेलीकॉप्टर से उतर कर मंच पर पहुंचने तक पूरे समय अखिलेश के नाम का जयकारा लगता रहा। भाजपा व मुख्यमंत्री को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने एक घंटे के संबोधन में पूरे समय निशाने पर रखा। कभी भाजपा की नीतियों तो कभी मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक मंचों से बोले गए शब्दों पर वह पलटवार करते रहे। 

कुंदरकी में उप चुनाव में जीतने के लिए भाजपा पर सत्ता व पुलिस के डंडे का भय दिखाने का आरोप लगाने के साथ ही मुख्यमंत्री पर भी शब्दों के तीर छोड़ते रहे। साथ ही उन्होंने कुंदरकी की जनता से जहां सपा के जीत के लिए संकल्प दिलाया वहीं भाजपा व शासन-प्रशासन के डर से भयभीत न होने का दम भी भरा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई घबरा रहा हो तो मेरे साथ हेलीकॉप्टर से चले। उन्होंने अचानक मंच पर बैठे पार्टी के जनप्रतिनिधियों से ही सवाल दाग कर चौंकने के साथ ही भविष्य के लिए चेता भी दिया कि मंच पर बैठने वालों में से तो कोई घबरा नहीं रहा है, अधिकारियों से तो सांठगांठ नहीं कर लिया, लेकिन मुझे लगता है मंच वाले ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा किया तो अगली बार टिकट नहीं मिलेगा।

पुलिस पर साधा निशाना, तो मरहम भी लगाया
अखिलेश यादव जनसभा में पुलिस वालों पर भी खूब बोले। कभी उन पर निशाना साधा तो कभी शब्दों का मरहम लगाकर पुचकारा भी। भीड़ में वीडियो बना रहे कुछ पुलिस वालों का जिक्र करने के साथ ही बनारस में जुआ खेलने वाली घटना की याद दिलाई। यह कहकर निशाना साधा कि जबसे 100 नंबर बदला है पुलिस वालों ने भी अपना रेट बढ़ा लिया है। बोले कि पुलिस वाले पहले बोरी में से चोरी करते थे अब पूरी बोरी लेकर भाग जा रहे हैं। तुरंत बाद उन्होंने यह कहकर खाकी वालों पर मरहम लगाया कि आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में मनमानी कर सरकार उनका मनोबल तोड़ रही है। एक मिनट में फिर फर्जी एनकाउंटर पर सवाल खड़ाकर पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया। बोले एक फर्जी एनकाउंटर को बैलेंस करने के लिए पुलिस दूसरा फर्जी एनकाउंटर कर रही है। आखिर में पुलिस वालों को फिर पुचकारते हुए कहा कि यह भी अपने हैं। पुलिस वालों के वीडियो बनाने पर बोले पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री को सपा के लोगों की भीड़ दिखा रहे हैं।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: यूपी से भाजपा सत्ता में आई थी, यहीं से होगी विदाई-अखिलेश

संबंधित समाचार