Women's Cricket League: पॉवर प्लेयर्स और इलाइट ईगल्स ने हासिल की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मो. नवाब स्मारक जीसीआरजी वीमेंस क्रिकेट लीग में मंगलवार को पॉवर प्लेयर्स और इलाइट ईगल्स ने जीत दर्ज की।

पं. रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर आज खेले गए मैच में इलाइट ईगल्स ने फीयरलेस फाइटर को 8 विकेट से हरा दिया। मंगलवार को खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए फीयरलेस फाइटर ने 33.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाये। तरन्नुम बानो (35 रन) और श्वेता वर्मा (26 रन) के अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं तय कर सके। इलाइट ईगल्स की ओर से नोयल ने 3 विकेट चटकाये। जवाब में इलाइट ईगल्स ने 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 106 रन बनाये और जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज प्रियांशी यादव ने नाबाद 64 रन बनाये। फीयरलेस फाइटर के रक्षा कनौजिया ने 2 विकेट चटकाये। प्रियांशी प्लेयर ऑफ मैच रही।

एसएजीई क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में पॉवर प्लेयर्स ने रॉयल राइनोज को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल राइनोज ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 82 रन बनाये। प्रियांशी पाण्डेय (14 रन) और बबली कनौजिया (15 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका। पॉवर प्लेयर्स की ओर से आर्यमा मिश्रा ने 4 और सारिका सिंह ने दो विकेट चटकाये।

जवाब में पॉवर प्लेयर्स ने 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 83 रन बना लिये और जीत दर्ज की। नित्या ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली। अंशु तिवानी ने 13 रन बनाये। अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके। रॉयल राइनोज की आराघ्या यादव ने 2 विकेट चटकाये।

यह भी पढ़ेः 50 लाख रुपए दो नहीं तो जान से मार देंगे...अभिनेत्री को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार