बाराबंकी: कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का SDM और CO ने लिया जायजा, दुकानदारों को दिये ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। कोटवाधाम में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का उपजिलाधिकारी ने सीओ रामनगर के साथ जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मेले में आए दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह व पुलिस उपाधीक्षक रामनगर सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को बदोसराय थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विष्णु शर्मा और उपनिरीक्षक सालिक राय व अन्य पुलिसबल के साथ बसन्ता फूफू मन्दिर परिसर, अभरण सरोवर, पशु बाजार, मंदिर परिसर और पार्किंग स्थल समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। 

एसडीएम ने अभरण सरोवर में जमा सिल्ट साफ करवाने के साथ ही चारों तरफ बैरीकेडिंग, नाव एवं गोताखोरों की तैनाती को लेकर निर्देश दिए। मेले का पार्किंग स्थल चुस्त-दुरुस्त रखने, मेले में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ साथ मंदिर परिसर में बैरीकेडिंग व मंदिर में लगवाये गये सभी सीसीटीवी कैमरों से चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिये निर्देशित किया। साथ ही साथ कोटवाधाम चौराहे से मंदिर तक सीसी व इन्टर लाकिंग रोड छोड़कर दुकाने लगवाने के लिये कहा। 

इस मौके पर मोल्हे प्रसाद यादव फलाहारी बाबा, मनोज कुमार रावत, साहेब प्रसाद यादव सहित मेला कमेटी के लोग मौजूद रहे। एसडीएम प्रीति सिंह ने बताया कि मेला परिसर में लगवाया जा रहा झूला अनुमति लेने पर चालू होगा। सीओ रामनगर सौरभ श्रीवास्तल ने मेले में आये लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक से बातचीत कर सभी जरूरी कदम  उठाने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: मजदूरी करने आए किशोर पर सोते समय चढ़ी जेसीबी, दर्दनाक मौत...परिजनो में कोहराम

संबंधित समाचार