Prayagraj News: बाल दिवस पर प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : झलवा स्थित पं. रामचंद्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान और गणित विषय पर कई तरह के मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। विद्यालय सभागार में आयोजित प्रदर्शनी में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विषयों पर मॉडल तैयार किय थे। इतना ही नहीं प्रदर्शनी देखने आये लोगों को छात्र-छात्रायें विभिन्न विषयों पर तैयार किये गये मॉडल की पूरी जानकारी भी साझा की।

प्रयागराज (1)

भारत में विज्ञान और गणित की परंपरा विद्यमान रही है। इस परंपरा आगे बढ़ाने का काम पं. रामचंद्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया है। जिन स्टूडेंट के मॉडल लोगों के आर्कषण का केंद्र रहे उनमें 11वीं की छात्रा रागिनी सिंह और निहारिका का सस्टेनेबल स्मार्ट सिटी, कक्षा 11 के छात्र हर्ष कुमार और विशेष मिश्रा का वायरलेस चार्जिंग मशीन और ज़िकरा, मुस्कान, गौरी व अंकिता का चंद्रयान का मॉडल शामिल रहा है।

इसके अलावा कक्षा 6 की स्टूडेंट अक्षिता सिंह के द्वारा बनाया गया हाइड्रोलिक मशीन और शिखा, अविका त्रिपाठी और साक्षी पाल के सिंचाई सेंसर मशीन को विद्यालय के निदेशक आकाश मिश्र व सुभाष मिश्र, प्रधानाचार्य अमित मिश्र ने काफी सराहा है।  इस अवसर पर शिक्षक सुनील कुमार, अंजुल पोरवाल , आशुतोष , हरिओम सेन, सौरभ त्रिपाठी , सौरभ श्रीवास्तव , गजेंद्र सिंह, अमरंजू शर्मा, अनामिका श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
 

यह भी पढ़ें- Prayagraj News: भगवान शालिग्राम की निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

संबंधित समाचार