अमरोहा: करंट से बंदरों की मौत के बाद बिजली विभाग के खिलाफ फैला आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

हसनपुर, अमृत विचार। विद्युत निगम की लापरवाही के चलते हाईटेंशन लाइन के करंट से 4 बंदरों की मौत हो गई। इसे गुस्साए लोगों ने विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर लोगों से पूछताछ की।
 
नगर के ईदगाह रोड स्थित लाल मस्जिद के पास हाई टेंशन लाइन वहां रखे ट्रांसफार्मर को सप्लाई से जोड़ती है। शनिवार को ट्रांसफार्मर के पास खड़े दो खंभों पर हाईटेंशन लाइन का करंट उतर आया। इसकी चपेट में आने से 2 बंदरों की मौके पर ही मौत हो गई। एक बंदर बुरी तरह से झुलस गया। इससे उसकी टांगों ने काम करना बंद कर दिया। लोगों ने बताया कि शुक्रवार को भी करंट की चपेट में आने से दो बंदरों की मौत हुई थी। इससे विद्युत निगम के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया। इसके लेकर लोगों ने विद्युत निगम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि यहां बच्चे भी खेलते हैं। खंभों पर उतरे करंट की चपेट में आने से उन्हें भी हादसे का डर सता रहा है। इस संबंध में लोगों ने विद्युत निगम के जिम्मेदारों को बताया था। लेकिन उनकी लापरवाही से 4 बंदरों की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सक को सूचना दी गई। इस दौरान हाजी छोटे कुरैशी, आजम कुरैशी, तैयब सैफी, कदीर चौधरी, अनस, नौशाद, इकराम, अल्तमश, अन्नू राईन, लड्डन सैफी, रईस सैफी, निजाम मिस्त्री, डॉ. सगीर, हाजी असलम मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : तस्करों ने की गोवंशीय पशुओं की हत्या, बजरंग दल ने गड्ढे खोदकर निकाले अवशेष

संबंधित समाचार