अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन, बोले-मैं निर्देशन कर रहा हूं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन, खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। अजय देवगन और अक्षय कुमार ने हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'सिंघम अगेन' में साथ में काम किया है। अजय देवगन और अक्षय कुमार एक नई फिल्म पर काम करने के लिए तैयार हैं। अजय देवगन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, जबकि अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में होंगे। अजय देवगन ने अक्षय कुमार के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है।

https://www.instagram.com/p/DBeDeeZMsub/?img_index=1

अजय देवगन ने बताया कि यह कुछ ऐसा है जिसकी हम बाद में घोषणा करने वाले थे लेकिन मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन मंच है। हम पहले से ही एक साथ एक फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं, जिसका मैं निर्देशन कर रहा हूं और अक्षय इसमें मुख्य कलाकार हैं। इस बारे में अभी ज्यादा कुछ बताना जल्दबाजी होगी। अजय देवगन ने बतौर निर्देशक फिल्म 'आई यू मी और हम', 'शिवाय','रनवे 34' ,'भोला' बनाई है।

ये भी पढ़ें : जल्द ही बेहतरीन प्रोजेक्ट्स के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं पूजा हेगड़े, साझा की जानकारी

संबंधित समाचार