जी20 सम्मेलन से पहले विवाद : ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने एलन मस्क को कहे अपशब्द, बोलीं- मैं तुमसे नहीं डरती...मिली गजब की प्रतिक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी यानी ब्राजील की फर्स्ट लेडी जान्जा लूला डी सिल्वा ने शनिवार को G20 के एक कार्यक्रम में अरबपति एलन मस्क के खिलाफ अपशब्द कहे। जानजा लुला डा सिल्वा का मस्क को अपशब्द कहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एलन मस्क ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, वह जब एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं तभी एक जहाज की आवाज सुनाई दी। उन्होंने मजाक करते हुए कहा, मुझे लगता है कि यह एलन मस्क है। इसके बाद उन्होंने जोड़ा, मैं तुमसे नहीं डरती, फ... यू, एलॉन मस्क। मस्क ने उनकी टिप्पणी का वीडियो देखने के बाद एक हंसी के इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'ब्राजील में वो अगला चुनाव हारने जा रही हैं।

बता दें कि इस साल मस्क के सोशल मीडिया नेटवर्क X को ब्राज़ील में एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था। ब्राजील में एक्स पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप भी लगा था।

ये भी पढ़ें : नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

संबंधित समाचार