अमिताभ बच्चन ने की अभिषेक के काम की सराहना, बोले-तुम्हारी मेहनत रंग लाएगी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पुत्र अभिषेक बच्चन के काम की सराहना की है। अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अभिषेक की आने वाली फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का एक वीडियो टैग करते हुए लिखा ,अभिषेक आपकी मेहनत हमेशा रंग लाएगी। मीनिंगफुल सिनेमा के लिए हमेशा जगह रहेगी और इसके साथ ही आप दूसरी फिल्में भी कर रहे हैं। आपके काम में काफी विविधता है।'लव यू'। 

वांट टू टॉक का निर्माण शूजित सरकार और रॉनी लाहिरी द्वारा राइजिंग सन फिल्म्स के तहत किया गया है। यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित है। इस फिल्म में जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू भी अहम भूमिकाओं में हैं।यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 

ये भी पढ़ें : अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन, बोले-मैं निर्देशन कर रहा हूं

 

संबंधित समाचार