कानपुर में देर रात रोडवेज बस रैंप के डिवाइडर पर चढ़ी...यात्रियों में मची चीख-पुकार, आठ यात्री घायल, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में रामादेवी में रविवार देर रात करीब 12.30 बजे बहराइच डिपो की एक बस करीब 20 यात्रियों को लेकर कानपुर से बहराइच के लिये जा रही थी। इस दौरान रामादेवी से लखनऊ जाने वाले रैंप के डिवाइडर पर अनियंत्रित होकर चढ़ गई। 

जिससे बस में सवार बहराइच जनपद के ऋषिया निवासी प्रांजुल गुप्ता, उनकी मां गुड़िया, कमरुद्दीन, प्रयागराज सिविल लाइंस के जैद, बहराइच गंगवल के विजय कुमार गुप्ता समेत आठ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिचालक नंदकिशोर मिश्रा ने यात्रियों के टिकट के रुपये वापस करवाए। जबकि चालक योगेश प्रताप सिंह मौका पाकर बस छोड़कर फरार हो गया। इस पर पुलिस ने क्रेन मंगवाकर उसे किनारे करवाया। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि यात्री अगर तहरीर देते हैं तो रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में शादी का झांसा देकर छह साल तक युवक ने लूटी अस्मत: दबाव बनाने पर युवती की पिटाई कर दी धमकी, गर्भपात भी कराया

संबंधित समाचार