Lucknow News : छत से गिरकर घायल Painter ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

  मानसिक रुप से बीमार था पेंटर, पत्नी और बच्चों की गैर मौजूदगी में उठाया आत्मघाती कदम

अमृत विचार, लखनऊ : पारा थाना अंतर्गत बल्दीखेड़ा में पेंटर बलराम सिंह (36) ने सोमवार को घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। करीब एक सप्ताह पूर्व वह छत से गिरकर जख्मी हो गया था। इसके बाद पेंटर का मानसिक संतुलन भी बिगड़ने लगा था। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि बल्दीखेड़ा निवासी बलराम सिंह पेटिंग का काम करता था। बीते 07 नवम्बर को काम करते वक्त अचानक घर की छत से गिर पड़ा था। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थी। भाई प्रेम सिंह ने बताया कि सिर पर चोट लगने की वजह से बलराम का मानसिक सुंतलन बिगड़ने लगा था, इससे वह काफी परेशान था।

रविवार को पत्नी पूजा बच्चों को लेकर उन्नाव के मायके में गई थी।  सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह भाई बलराम से मिलने पहुंचा तब उनसे बलराम गमछे के फंदे से लटकता पाया। बताया भाई बलराम ने छत के पंखे में गमछे का फंदा बनाकर खुदकुशी की है। प्रथम दृष्टया में तनाव से तंग आकर पेंटर ने पत्नी और बच्चों की गैर मौजूदगी में आत्मघाती कदम उठा लिया है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : किशोरी की गला घोंट हत्या कर इंदिरानहर किनारे फेंका शव, रात से थी लापता

 

संबंधित समाचार