पीलीभीत: नकली खाद बेचने वाले पर ESA के तहत FIR, डीएम से अनुमति मिलने के बाद हुई कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। डीएपी के नाम पर ब्रांडेड कंपनी के बैग में भरकर किसानों को कैल्शियम सल्फेट की बिक्री करने वाले धंधेबाज पर एफआईआर दर्ज की गई है। डीएम से अनुमति मिलने पर जिला कृषि अधिकारी से मिली तहरीर पर गजरौला पुलिस ने कार्रवाई की है।

बता  दें कि  जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने टीम के साथ गजरौला थाना क्षेत्र में सुहास रोड स्थित मैसर्स खान खाद भंडार पर छापा मारा था। इस दौरान एनपीके कृभको ब्रांड छपे 38 बैग (प्रति बैग 50 किग्रा) और 1.900 मीट्रिक टन खाद मिली थी। एक सिलाई मशीन, एनपीके कृभको का एक खाली बैग, इफ्को एनपीके के 115 खाली बैग, रामबाण एसएसपी के 35 खाली बैग बरामद हुए। परिसर में खुशबू फर्टिलाइजर कैल्शियम सल्फेट के 84 बैग (4.1 मीट्रिक टन) रखे मिले थे। जांच में नकली खाद बनाने का मामला उजागर हुआ था। टीम ने मौके पर दो नमूने संग्रहित किए, जो जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। आरोपी कमरुजमा के द्वारा कैल्शियम सल्फेट को एनपीके बैग में रीपैकिंग करके एनपीके के दाम पर बेचा जा रहा था। बरामद सामान को कृषि विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया था। कानूनी कार्रवाई के लिए डीएम से अनुमति मांगी गई थी। डीएम संजय कुमार सिंह से अनुमति मिलने के बाद जिला कृषि अधिकारी ने मामले में तहरीर दी। एसओ गजरौला जगदीप मलिक ने बताया कि  आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत : आजादी से पहले ही विदेशों में थी पीलीभीत के जंगल की धमक

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई