शाहजहांपुर : कोतवाली के सिपाही पर खालिस्तानी समर्थकों से मिलीभगत का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

किसान ने एसपी को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग

पुवायां/शाहजहांपुर, अमृत विचार। कोतवाली के एक सिपाही पर खालिस्तान समर्थकों से मिलीभगत का आरोप लगा है। किसान ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी सिपाही पर दो कथित खालिस्तानी समर्थकों के परिवार से एक लाख 30 हजार रुपये ऐंठने का भी आरोप लगाया है।
 
थाना पुवायां के गांव बिलंदापुर निवासी बलजीत सिंह ने एसपी को दिए गए पत्र में बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर खालिस्तान संगठन द्वारा एक अप्रैल 2024 को दिन के लगभग तीन बजे व्हाट्सएप कॉल करके परिवार की हत्या किए जाने की धमकी दी गई। इसकी सूचना पुवायां थाना पुलिस को दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई थी, वह इंग्लैंड का नंबर था। पीड़ित ने बताया कि क्षेत्र के दो सिख परिवार के दो लोग काफी समय से इंग्लैंड में रह रहे हैं। इन लोगों ने इंग्लैंड में नगर कीर्तन में शामिल होकर खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की, जिसकी वीडियो पुवायां कोतवाली के एक शातिर सिपाही के पास थी। वीडियो लेकर सिपाही पांच नवंबर को दो सिख परिवारों के फार्म हाउस पर पहुंचा और एक-एक लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर कहा कि देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कर तुम्हारे बेटे को एक सप्ताह में इंग्लैंड से भारत लाकर जेल में बंद कर देंगे। इसी डर से पांच नवंबर की रात 11 बजे एक सिख परिवार से सिपाही ने 25 हजार रुपये नगद और 55 हजार रुपये पुवायां निवासी एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जबकि इससे पहले छह मई को एक सिख परिवार से पहले ही 50 हजार रुपये नगद ले लिए। आरोप लगाया कि आरोपी सिपाही देश द्रोही व खालिस्तान समर्थकों से मिला हुआ है। सिपाही लोगों को विदेश से धमकी दिलवाता है ताकि आम जनता में भय व्याप्त हो। पीड़ित ने बताया कि खालिस्तान समर्थकों द्वारा किसी भी समय उसकी हत्या की जा सकती है। पीड़ित ने एसपी से मामले की जांच सीओ पुवायां से कराए जाने की मांग की है, ताकि खालिस्तान समर्थकों पर लगाम लगाई जा सके। पीड़ित ने जांच कराकर आरोपी सिपाही के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: संविदा परिचालक का कमरे में रस्सी से लटका मिला शव

संबंधित समाचार