Kanpur: आईआईटी के टेक्नोपार्क में बनेगी रक्षा परीक्षण लैब, संस्थान का दो संस्थाओं के साथ हुआ एमओयू, बढ़ेगा रक्षा संबंधी कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर के टेक्नोपार्क में डिफेंस टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम के तहत उन्नत यूएएस और कम्युनिकेशन टेस्टिंग फैसिलिटी स्थापित होगी। इस सुविधा के लिए आईआईटी ने दो संस्थाओं के साथ एमओयू साइन किया है। इससे मानव रहित हवाई प्रणाली और संचार प्रणाली पर काम हो सकेगा। आईआईटी कानपुर रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी पार्क फाउंडशेन ने दो स्पेशल पर्पज व्हेइकल्स यूएएस टेस्टिंग फाउंडेशन और कम्युनिकेशन (डिफेंस) टेस्टिंग फाउंडेशन के साथ समझौते किए हैं।

इनसे टेक्नोपार्क में अत्याधुनिक रक्षा परीक्षण बुनियादी ढांचे की स्थापना की जा सकेगी। ये सुविधाएं रक्षा के दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों मानव रहित हवाई प्रणाली (यूएएस) और संचार प्रणाली पर ध्यान केंद्रित करेंगी। बताया गया कि यूएएस परीक्षण फाउंडेशन एक संघ है जिसमें एचएएल, बीईएल, बीईएमएल, यंत्र इंडिया लिमिटडे , गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड और एंड्योरएयर सिस्टम्स शामिल हैं। इसी तरह संचार (डिफेंस) परीक्षण फाउंडेशन में एचएएल, बीईएल, एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटडे और बीईएमएल शामिल हैं।

टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना डिफेंस टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम के तहत की गई है, जो रक्षा मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन की एक पहल है। इस योजना का उद्देश्य घरेलू रक्षा उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाली परीक्षण सुविधाएं प्रदान करना है। आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि यह रक्षा परीक्षण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: एलएमएल का मामला: संपत्ति बिक गई पर देनदारी में हीलाहवाली, भविष्य निधि क्षेत्रीय आयुक्त से मिले कंपनी के लिक्वीडेटर

 

संबंधित समाचार