लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव अदलीशपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ईसानगर थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव निवासी नेकराम (28) पुत्र सुंदर निजी काम से खमरिया बाइक से गया था। दोपहर करीब दो बजे घर वापस आते समय अदलीशपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर वाहन की तलाश की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : ससुराल में रह रहे युवक की का ट्यूब्बेल पर पड़ा मिला शव

संबंधित समाचार