Barabanki News : अधिक ब्याज का लालच देकर हड़पी रकम, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : अधिक ब्याज का लालच देकर कंपनी में पैसा जमा करवाने के बाद धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने एवं भुक्तभोगी के साथ मारपीट किए जाने का मुकदमा न्यायालय के आदेश पर रामनगर थाने में दर्ज किया गया है। न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराए गये मुकदमे में आसिया बानो पत्नी मुदशसिर निवासी जलुहामऊ ने बताया कि थाना रामनगर के ग्राम बुढ़वल निवासी दयाराम सैनी ने बताया था कि हमारी कंपनी में 50 हजार रुपये जमा करो, तो प्रत्येक महीने 12 हजार रुपये मिलता रहेगा। उनके द्वारा पहले 50 हजार जमा किया गया।

उसके बाद 75 हजार रुपये जमा किया गया था। साथ ही अपने रिश्तेदारों से भी पैसा जमा कराया। अब तक कुल दो लाख पन्द्रह रुपए जमा कराया जा चुका है। भुक्तभोगी ने आरोप लगाया कि उसने और उसकी बहन ने जब पैसा मांगा, तो दयाराम सैनी ने कहा कि परेशान न हो लाभांश बढ़ रहा है। अधिक लाभांश मिलेगा। इसके बाद जब घर पैसा मांगने गए, तो भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारा पीटा। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दयाराम सैनी, प्रदुम सैनी, दयाराम की पत्नी, प्रदुम की पत्नी एवं दो अन्य लोगों के किलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : 15 किलो गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में 58 लाख रुपये कीमत आंकी गई

संबंधित समाचार