Pratapgarh News : महिला फरियादी के सामने मालिश कराने वाले एसओ को एसपी ने हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रतापगढ़ अमृत विचार : थाने के अंदर महिला फरियादी के सामने चौकीदार से मालिश कराना एसओ लीलापुर को भारी पड़ गया। मामले की जांच शुरू ही हुई थी कि थानेदारी चली गई। एसपी डा.अनिल कुमार की गाज प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह पर गिरी। उनको क्राइम ब्रांच भेज दिया गया।

उनकी जगह उप निरीक्षक अरुण कुमार चौकी प्रभारी कस्बा, थाना कुण्डा को थानाध्यक्ष लीलापुर बनाया गया है। दरोगा मुकेश कुमार  सिंह को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष महेशगंज की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी निरीक्षक अमला सिंह यादव को भी एसपी ने प्रभारी निरीक्षक थाना महेशगंज से लाइन हाजिर कर दिया है।

यह भी पढ़ें-Prayagraj News : वुजूखाना के एएसआई सर्वे के मामले की सुनवाई अब 2 दिसंबर को

संबंधित समाचार