लखीमपुर खीरी: मीट बिक्री मामले को लेकर चौकी इंचार्ज निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पलिया कलां, अमृत विचार। नगर में गुपचुप तरीके से भैंस के मीट बिक्री के मामले में एसपी ने चौकी इंचार्ज पलिया उदयवीर यादव को निलंबित कर दिए कर दिया है। वहीं अभी कुछ अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। इससे अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।
 
बताते हैं कि उच्च अधिकारियों को गुमराह कर नगर में गुपचुप तरीके से भैंस का मीट बिक्री लाइसेंस मोहल्ला इकराम नगर निवासी एक महिला के नाम बना दिया गया। गुरुवार को बरेली से करीब ढाई क्विंटल मांस भी बिक्री के लिए लाया गया। इस बात की जानकारी नगर के कुछ संभ्रांत नागरिकों को हुई तो उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी ली तो स्थानीय पुलिस एवं नगर पालिका की भूमिका संदेहास्पद लगी। उधर महिला सभासद रुकसाना ने अपना लाइसेंस बना होने की बात कही। जबकि लोगों ने इसे आगे चलकर शहर का माहौल खराब करने वाला एक कदम बताया और इसकी एनओसी जारी करने में स्थानीय पलिया चौकी इंचार्ज उदयवीर यादव की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए पूरे मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी ने जांच में चौकी इंचार्ज उदयवीर को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित गई है। सीओ पलिया यादवेंद्र यादव ने निलंबन की पुष्टि की है।

संबंधित समाचार